नई दिल्ली, 16 जुलाई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 जून सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ‘Future of Indian Universities (भारतीय विश्वविद्यालयों का भविष्य – तुलनात्मक व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पुस्तक की प्रथम प्रतिलिपि ग्रहण करेंगे)।
वे इस पुस्तक की प्रथम प्रतिलिपि नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रोफेसर अमर्त्य सेन द्वारा ग्रहण करेंगे। प्रोफेसर इस पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन करेंगे। ‘Future of Indian Universities (भारतीय विश्व विद्यालयों का भविष्य – तुलनात्मक व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पुस्तक भारत व विदेश के शोध छात्रों, शिक्षाविदों व व्यवसायियों का शैक्षणिक व अनुसंधान कार्य है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय व तुलनात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना और भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा मार्ग में आने वाली कठिनाईयों और महत्वपूर्ण मामलों को दर्शाना है।
पुस्तक का संकलन जेजीयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सी. राजकुमार ने पुस्तक को संकलित किया है। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस ने इसे छापा है।
Follow @JansamacharNews