Border Roads Organisation (BRO) Chief, Lt Gen Raghu Srinivasan called on Union Minister Dr Jitendra Singh

सीमा सड़क संगठन ने जीरो लाइन तक सड़क कनेक्टिविटी पूरी की

नई दिल्ली, 24 जनवरी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर जीरो लाइन तक सड़क कनेक्टिविटी पूरी की है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा पिछले नौ वर्षों में उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र ने सड़क और पुल निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति देखी है, उनमें से प्रमुख हैं- बसोहली में अटल सेतु, कठुआ में किड़ियां गडयाल और जुथाना पुल, उधमपुर में देविका पुल, डोडा में खिलानी-मरमत से सुधमहादेव, कलजुगर सुरंग आदि तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गए ।

Border Roads Organisation (BRO) Chief, Lt Gen Raghu Srinivasan called on Union Minister Dr Jitendra Singh

BRO Chief, Lt Gen Raghu Srinivasan and Union Minister Dr Jitendra Singh

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पिछले साढ़े नौ वर्षों में जन प्रतिनिधियों के अनुरोध या जनता की मांग पर अपने लोकसभा क्षेत्र में अनेक कठिन सड़क और पुल परियोजनाओं सहित अधिकतम संख्या में परियोजनाएं शुरू और पूरा करने के लिए बीआरओ की सराहना की।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने याद दिलाया कि एक वर्ष अधिक समय पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अकेले कठुआ जिले में सात बीआरओ पुलों का एक साथ ई-उद्घाटन किया था, जिसमें जंत्रिया, कोन्याली-I, कोन्याली-II, चिनाब बड़ी, पक्का कोठा, छल्ला नल्ला और बेनाडी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इनमें से बेनादी पुल का निर्माण केवल 90 दिनों में किया गया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इसी तरह राजनाथ सिंह द्वारा इस महीने की 19 तारीख को जम्मू और कश्मीर में 11 अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर जोथा, सरद और सारथी जैसे तीन पुल शामिल थे।