tree

महाबोधि वृक्ष की एक शाखा अचानक टूट कर नीचे गिरी

गया, 27 अगस्त । ढाई हजार साल से भी अधिक पुराने वृक्ष जिसे महाबोधि वृक्ष कहा जाता है, उसकी एक शाखा शनिवार दोपहर अचानक टूट कर नीचे गिर पडी। स्थानीय समाचार पत्रों में इस टहनी लंबाई 10 फुट बताई गई है।

टूट कर गिरी हुई शाखा की  वीडियोग्राफी कराकर समिति के स्टोर रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित देहरादून वन अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक बोधिवृक्ष की देखरेख करते हैं।  इसी बोधि वृक्ष के नीचे गौतम को अंतरज्ञाान प्राप्त हुआ था और यहीं से  बुद्ध कहलाए गए।

महाबोधि मंदिर बोधिवृक्ष के पूर्व में स्थित है | इसका स्थापत्य अदभुत है |

फोटो सौजन्य यू ट्यूब से