बोगोटा (कोलंबिया), 29 नवंबर | ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस की टीम को कोलंबिया के मेडेलिन शहर ले जा रहा चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया में मंगलवार को आई खबरों से जानकारी मिली। समाचार समूह बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में ब्राजीलियाई क्लब टीम सहित कुल 81 लोग सवार थे और विमान बोलीविया से मेडेलिन जा रहा था।
बीबीसी के अनुसार, अब तक विमान से छह लोगों के सुरक्षित बचने की खबर है।
शपेकोइंस बोलिवियाई क्लब एटलेटिको नासियोनाल के खिलाफ कोपा सुदामेरिकाना कप का फाइनल मैच खेलने जा रहा था।
बीबीसी के अनुसार जहां इलेक्ट्रिक से संबंधित समस्या के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहीं ब्राजीलियाई वेबसाइट मीओरिएंटे के मुताबिक ईंधन की कमी के चलते यह दुर्घटना हुई।
रूस के समाचार समूह रसिया टाइम्स की वेबसाइट के अनुसार ला यूनियन में स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात 10.15 बजे यह दुर्घटना हुई।
ला यूनियन के अग्निशमन दल के कमांडर के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
दुघर्टना की खबर मिलने के बाद दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) ने बुधवार को होने वाला यह फाइनल मैच रद्द कर दिया है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews