मुंबई, 18 अक्टूबर | फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ‘ब्रेकअप’ गीत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है और यह संदेश देता है कि हर अलगाव का अंत दुखद और आंसुओं में डूबा नहीं होता। गाने में अनुष्का और रणबीर कपूर को अलगाव का जश्न मनाते दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि अलगाव के दर्द को भूल कैसे आसानी से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।
फाइल फोटो : आईएएनएस
करन ने अपने बयान में कहा, “फिल्म का ‘ब्रेकअप’ गीत महिला सशक्तिकरण के बारे में है। जिस तरह इंसान प्यार में जल्द पड़ जाता है, उसी तरह अलगाव की प्रक्रिया भी आसान और जल्द होनी चाहिए।”
एब्सोलूट एलिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स के दौरान नेहा धूपिया के सवाल के जवाब में करन ने यह बात कही। नेहा ने उनसे गीत के बारे में पूछा था।
प्रीतम के संगीत से सजे इस गीत को अरिजीत सिंह, बादशाह, जोनिता गांधी और नक्ष अजीज ने गाया है।
फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान हैं, जिनकी वजह से फिल्म विवादों में है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews