जयपुर, 22 अगस्त| आपदा प्रबंधन विषय पर ब्रिक्स मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार से उदयपुर के उदयविलास में शुरू होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसमें बाढ़ आपदा प्रबन्धन तथा जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में मौसमी घटनाओं के पूवार्नुमान, आपदाओं से संबंधित जोखिम के न्यूनीकरण आदि पर ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका देशों के आपदा प्रबन्धन मंत्रियों, विशेषज्ञों, आपदा प्रबन्धन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकि विशेषज्ञों में गहन चर्चा होगी।
सम्मेलन में खासकर जोखिम मूल्यांकन, बाढ़ का पूवार्नुमान, पूर्व चेतावनी और आपातकालीन प्रतिक्रिया के संबंध में बाढ़ जोखिम प्रबंधन पर अनुभवों के आदान-प्रदान करने, जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में विशिष्ट मौसमी घटनाओं जैसे कि लू एवं शीत लहर, अत्यधिक बारिश होना जैसे मुद्दे के पूवार्नुमान हेतु प्रत्येक देश के अनुभवों पर आपसी चर्चा, बाढ़ जोखिम प्रबंधन और विभिन्न मौसमी घटनाओं के संदर्भ में ब्रिक्स देशों के संस्थानों के बीच सहयोग के लिए अवसर पहचानने आदि पर व्यापक विचार-विमर्श होगा।
फोटो सौजन्य: पर्यटन, राजस्थान सरकार
इस सम्मेलन के विभिन्न तकनीकी सत्रों में आपदा जोखिम प्रबन्धन की चुनौतियां, मुख्य विकास क्षेत्रों में आपदा जोखिम का न्यूनीकरण, स्थानीय स्तर पर आपदाओं से निपटने के लिए क्षमता का निर्माण, प्रतिक्रिया तंत्र का सुदृढ़ीकरण, पूर्वानुमान और बाढ़ संबंधित घटनाओं की पूर्व चेतावनी एवं विशिष्ट मौसम संबंधी घटनाएं, पूर्व चेतावनी के संबंध में चुनौतियां, नवीन वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास पर जोर, पूर्व चेतावनी पर सामुदायिक कार्यवाही को जन साधारण तक पहुंचाना सुनिश्चित करना, जलवायु परिवर्तन के संबंध में आपदा जोखिम, जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप उभरती नई आपदा चुनौतियों पर वार्ता और जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियों के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के सु²ढ़ीकरण आदि विषयों पर चर्चा होगी।
सम्मेलन सोमवार की सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसके आरंभिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु के साथ ही ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिणी अफ्रीका के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के भाषण होंगे। तकनीकी सत्रों में विषय विस्तार में व्यापक चर्चाओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रभावों पर प्रजेंटेशन होंगे।
दूसरे दिन मंगलवार को ब्रिक्स प्रतिनिधियों की ओर से गर्म व ठण्डी हवाएं, अत्यधिक बारिश आदि की भविष्यवाणी पर प्रजेन्टेशन, सामूहिक योजना के क्रियान्वयन को अंतिम रूप देने के साथ ही ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों की ओर से निष्कर्ष रखे जाएंगे।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews