ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों का सम्मेलन जयपुर में

जयपुर, 17 अगस्त (जस)। ब्रिक्स महिला सांसदों का दो दिवसीय सम्मेलन 20 एवं 21 अगस्त को जयपुर में होगा। राजस्थान के विधानसभा सचिव पृथ्वी राज ने विधानसभा में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में बताया कि ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों के सम्मेलन की तैयारियां की जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को प्रात: 11 बजे राजस्थान विधानसभा के सभाकक्ष में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल तथा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी उपस्थित रहेंगी ।

विधानसभा सचिव ने बताया कि ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पांचों देशों की कुल 42 महिला सांसद भाग लेंगी । ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने आने वाली महिला सांसदों का राजस्थानी परम्परा अनुसार तिलक लगाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि मीडियार्कमियों को विधानसभा में उद्घाटन समारोह एवं होटल मैरियट में आयोजित प्रेस कॉफ्रेस में ही कवरेज की अनुमति होगी । कोर कमेटी के संयोजक सुरेश जैन ने बताया कि सत्र के पश्चात प्रतिभागी सिटी पैलेस एवं जन्तर मंतर भ्रमण के लिए जायेंगे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से बिडला सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जय महल पैलेस होटल में रात्रि भोज आयोजित किया जायेगा । सोमवार 22 अगस्त को प्रतिभागियों को जयपुर भ्रमण करवाया जायेगा। जयपुर भ्रमण के दौरान प्रतिभागी अल्बर्ट हाल, आमेर के महल एवं राजस्थली भी जायेंगे ।