उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में लाचेन (Lachen ) के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) ने आज चुंगथांग कस्बे के निकट मुंशीथांग में तीस्ता नदी (Teesta River) बने 360 फुट लम्बे झूला पुल (bailey suspension bridge ) को यातायात के लिए खोल दिया।
सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) की 86 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) ने स्वास्तिक परियोजना के अतंर्गत अक्तूबर 2019 में इस पुल (bridge) का निर्माण शुरू किया था और जनवरी 2020 में यह बनकर तैयार हो गया।
इसके अतंर्गत पुल (bridge) के संपर्क मार्गों का निर्माण भी किया गया है।
इस पुल (bridge) से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दुर्गम इलाकों में तैनात सैन्यबलों के लिए ढुलाई आसान हो जाएगी।
जून 2019 में इसी स्थान पर बना 180 फुट लम्बा पुल (bridge) बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे सिक्किम के उत्तरी जिले में संचार व्यवस्था भी ठप हो गई थी। प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र के माध्यम से ही सम्पर्क बना हुआ था।
Follow @JansamacharNews