मुंबई , 01 अगस्त (जनसमा)। दक्षिण मुंबई में दादाभाई नौरोजी रोड के जंक्शन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के सामने स्थित वृहन्न मुंबई महानगर निगम भवन के निर्माण को 31 जुलाई को 125 साल पूरे होगए।
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल यह विशाल इमारत वास्तुकला की दृष्टि से द्वितीय श्रेणी की विरासत इमारत है । यदि इस इमारत को ऊंचाई से देखा जाए तो यह अंग्रेजी के ‘वी’ अक्षर के आकार की दिखाई देगी।
बीएमसी की इस इमारत का निर्माण 9 दिसंबर 1884 को शुरू हुआ तथा 1893 में पूरा हुआ था। इस इमारत के एक कक्ष में मुंबई के उस जमाने के पहले आयुक्त आर्थर क्रॉफर्ड बैठते थे।
इमारत के प्रारूप और निर्माण के वास्तुकार थे फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस तथा इंजीनियर थे फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस।
इमारत को 125 साल पूरे होने की खुशी में रोशनी से सजाया गया था। देखिये रंगबिरंगी झांकीः
Follow @JansamacharNews