सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force ) भी कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है और कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
‘कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) देश भर में 27 जुलाई को मनाया जाता है। इस वर्ष 7 जुलाई 2019 से राष्ट्र कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 20 वीं वर्षगांठ मना रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उन्हें पराजित किया था।
कारगिल युद्ध का समापन 27 जुलाई 1999 को हुआ था। भारतीय सैन्य बलों के इतिहास में शौर्य और पराक्रम की इस गाथा को ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया था ।
ऑपरेशन विजय’ न केवल सशस्त्र बलों के लिये बल्कि समूचे राष्ट्र के लिये स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है।
फोटो : जम्मू-कश्मीर में कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में 20 जुलाई, 2019 को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ।
‘इसके साथ ही यह दिन वीर शहीदों को स्मरण करने एवं उनके बलिदान से गौरवान्वित होने का विशेष दिन भी है।
भारतीय सेना के साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीरों ने भी अपनी कुर्बानी दी थी। सीमा सुरक्षा बल कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force ) द्वारा कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर सप्ताह भर या उससे अधिक दिनों की अवधि तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है :-
- सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले शहीदों के परिजनों व पदकों से सम्मानित सीमा प्रहरियों के लिये सम्मान समारोह।
- तैनाती वाले स्थानों की प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच चित्रकारी एवं देशभक्ति गीतों का गायनआदि प्रतियोगिताएं।
- माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिताएं।
- देशभक्ति के नारे लिखने की खुली प्रतियोगिताएं।
- प्रभात फेरियां व साइकिल रैलियां।
- शहीदों के लिये 5 किलोमीटर की दौड़।
- विशेष स्थानों पर बी.एस.एफ. बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति।
- शस्त्र प्रदर्शनी।
- राष्ट्रीय सुरक्षा में सशस्त्र बलों के महती योगदान को रेखांकित करने वाले छायाचित्रों व चलचित्रों का प्रदर्शन।
- ‘अपने बल को जानें’ नाम के कार्यक्रम के तहत एन.सी.सी., स्काउट और एन.एस. एस. विद्यार्थियों का अग्रिमसीमा चौकियों का भ्रमण।
- राजस्थान में कैमल सफारी।
- रक्तदान शिविर।
- सशस्त्र बल की सेवाओं से युवाओं के जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों का स्कूलों/काॅलेजोंमें भ्रमण तथा युवाओं से संवाद।
- कारगिल युद्ध में सीमा सुरक्षा बल की भूमिका से देश का परिचय।