Mobile services

जम्मू कश्मीर में 69 दिनों के बाद बीएसएनएल ने शुरू की पोस्ट पेड मोबाइल सेवाएं

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में लगभग 69 दिनों के बाद  बीएसएनएल (BSNL) ने पोस्ट पेड (Postpaid) मोबाइल सेवाएं (mobile services) शुरू करदीं।

इससे पहले  जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने श्रीनगर  में  कहा था कि 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से  जम्मू कश्मीर के शेष क्षेत्रों में  पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं (Mobile services)  बहाल की जाएंगी।

अधिकारियों के अनुसार, लगभग 70 लाख मोबाइल (Mobile) फोन उपयोगकर्ता हैं, और उनमें से लगभग 40 लाख (Four million) के पास पोस्ट-पेड (postpaid)कनेक्शन हैं।

पाँच अगस्त को धारा 370 आदि हटाये जाने के बाद मोबाइल सेवाओं (mobile services) को निलंबित कर दिया गया था।

प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने शनिवार को कहा था कि  पर्यटन स्थलों पर  ‘‘इंटरनेट (Internet) सुविधाएं खोली जा रही हैं’’ लेकिन प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन (Mobile connections) और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

सुरक्षा बलों ने कहा है कि वे पोस्ट-पेड फोन सेवा की बहाली से पहले सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

आकाशवाणी के अनुसार कश्‍मीर घाटी को पर्यटकों के लिए खोले जाने का केन्‍द्र का परामर्श जारी होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले घाटी में स्‍कूल कॉलेज फिर से खुल गए थे और लैंड लाइन फोन सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई थी।