Cashless

कैशलेस गांव, पर नेटवर्क नहीं!

वाराणसी, 03 जनवरी (जस)। बनारस जिले का मिसिरपुर गांव कैशलेस होने जा रहा है। गांव के व्यापारी और लोग इसके लिए खासे उत्साहित हैं। इस गांव में चाहे किराने की दुकान चलाने वाली महिला हो या मोबाइल ठीक करने वाला हो, दर्जी हो या पकौड़े बेचने वाला, सभी स्वाइप मशीनों की मदद से चीजों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। दुकानदार और ग्राहक दोनों ही खुश हैं।

लेकिन आज इस गांव में बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई जब मंगलवार को पूरे दिन नेटवर्क ने काम ही नहीं किया। दुकानदारों का कहना है कि उधारी के चक्कर में नहीं फंसना चाहते हैं और सरकार से अनुरोध है कि वह नेटवर्क की पूरी व्यवस्था करे। ग्रामवासी और व्यापारी लोग उत्साह के साथ कैशलेस होने की तरफ तेजी से बढ़ रहीे हैं।