नई दिल्ली, 15 नवंबर | नोटबंदी की घोषणा के बाद नकदी के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम की खाक छान रहे हैरान-परेशान लोगों को अब दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक ऐसी वेबसाइट लांच हुई है, जो आपको अपने आस-पास मौजूद ऐसे एटीएम बूथ की जानकारी देगी, जिनमें पैसे होंगे।
उपयोगकर्ताओं से मिली ताजा जानकारी के आधार पर इस वेबसाइट ‘कैशनोकैश डॉट कॉम’ पर यह जाना जा सकता है कि आपके नजदीक स्थित किस एटीएम में पैसे हैं, किस एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं और और किस एटीएम में पैसे नहीं हैं।
इसके लिए आपको वेबसाइट में दी गई जगह में अपने इलाके का पिन कोड भर डालना है। पिन डालने के बाद ‘फाइंड कैश’ का बटन दबाते ही आपको अपने आस-पास स्थित सभी एटीएम मशीनों की मौजूदा स्थिति सामने आ जाएगी।
यह वेबसाइट उपयोगकर्ताओं से मिली ताजा जानकारी पर अपडेट होती है और किसी भी उपयोगकर्ता के दिए गए एटीएम के लिंक पर क्लिक करने पर तीन विकल्प सामने आते हैं- कैश, लॉन्ग वेट और नो कैश- जिनमें से किसी एक पर ताजा वस्तुस्थिति के अनुसार क्लिक कर अपडेट किया जा सकता है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews