बाबासाहेब अम्बेडकर ने क्यों कहा था, मतदान हमेशा सांप्रदायिक होता है !
जाति एक राष्ट्र है लेकिन एक जाति का दूसरे पर शासन करना एक राष्ट्र का दूसरे पर शासन के समान नहीं माना जा सकता है। लेकिन मान लीजिए कि मामला अभी तक आगे नहीं बढ़ा है, लेकिन बहुमत और अल्पसंख्यक तक ही सीमित है, तब भी सवाल बना रहता है: बहुमत को अल्पसंख्यक पर शासन करने का क्या अधिकार है?