अब गाँवों के स्मार्ट युवकों पर पांच सितारा होटलों की नजर
भोपाल, 20 मार्च (जनसमा)। अब गाँवों के 12 वीं तक पढ़े लिखे ग्रामीण किन्तु स्मार्ट युवकों पर पांच सितारा होटलों की नजर पड़ गई है। अंग्रेजी के माहौल वाले इन होटलों में हिन्दी भाषी राज्य मध्यप्रदेश के स्मार्ट युवकों को ट्रेनिंग देकर होस्पिटेलिटी इण्डस्टी के काबिल बनाया जारहा है। धर्मेन्द्र यादव…