जयपुर का माधवेन्द्र भवन : भारतीय और पाश्चात्य शैली का अनूठा मेल।
जयपुर का माधवेन्द्र भवन । इसका निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय(1835-1880ई) एवं महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय(1880-1892ई) के शासनकाल में अद्वितीय आवासीय भवनों का निर्माण कराया गया था। किले की प्राचीर के अन्दर राजा का मुख्य भवन है, जिसे माधवेन्द्र भवन के नाम से जाना जाता है। यह भवन वास्तुकला की…