भारतीय नौसेना ने लड़ाकू विमान सी हैरियर को पानी की बौछारों से सलामी दी।
डाबोलिम, गोवा में 11 मई, 2016 को आखिरी उड़ान पूरा होने के बाद लड़ाकू विमान सी हैरियर को पानी की बौछारों से सलामी दी गई। भारतीय नौसेना ने यहां बुधवार को अपने नौसेना स्टेशन पर एक आधिकारिक समारोह में अपने प्रतिष्ठित लड़ाकू विमान ‘सी हैरियर एफआरएस’ को विदाई दी और नए…