वेनेजुएला में आपातकाल की घोषणा
काराकस, 17 मई | वेनेजुएला सरकार ने सोमवार को 60 दिनों की देशव्यापी ‘अपवाद और आर्थिक आपात स्थिति’ की घोषणा की। आधारभूत सामानों की बढ़ती किल्लत और विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के त्यागपत्र की मांग के प्रतिक्रियास्वरूप आपातकाल की घोषणा की गई है। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, वामपंथी…