नई दिल्ली, 21 फरवरी | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2015 में दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व संयुक्त निदेशक जे.पी.सिंह तथा तीन अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया। संयुक्त निदेशक के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ईडी के अधिकारी संजय कुमार तथा दो बिचौलिए विमल अग्रवाल तथा चंद्रेश पटेल शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय के आदेश पर सितंबर 2015 में सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया था। इसकी जांच के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत तथा आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज है।
आरोप है कि सट्टेबाजी में धनशोधन तथा इस तरह की अन्य गतिविधियों की जांच के दौरान सिंह तथा ईडी के अन्य अधिकारियों ने मामले के आरोपियों व संदिग्धों से कथित तौर पर रिश्वत के तौर पर बड़ी रकम ली थी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “इन अधिकारियों ने आरोपियों व संदिग्धों से रिश्वत के रूप में बड़ी रकम ली।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews