नई दिल्ली, 20 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ अपनी जांच को तार्किक निष्कर्ष तक नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी को उनके ’21 अघोषित विदेशी खातों’ की जानकारी मुहैया करा चुके हैं। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि 21 खाते सीधे तौर पर कार्ति चिदंबरम के हैं, जबकि बाकी कंपनियों के हैं।
उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि कार्ति चिदंबरम तथा उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के 21 अघोषित विदेशी खातों की विस्तृत जानकारी सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुहैया कराई गई थी, लेकिन वे जांच को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे।”
उन्होंने कहा कि कार्ति ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने हलफनामे में कहा था कि उनका विदेश में कोई खाता नहीं है।
इन खातों में जमा कुल रकम के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा, “उन्होंने कुल छह लाख करोड़ रुपये इतनी आसानी से नहीं कमाए होंगे।”
स्वामी ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्रालय ने कार्ति का साथ दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं।
नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “मंत्रालय द्वारा सहयोग में कमी के कारण नोटबंदी के इच्छित नतीजे सामने नहीं आए।”
उल्लेखनीय है कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे में ईडी कार्ति के खिलाफ जांच कर रही है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews