Chidambaram

सीबीआई एयरसेल-मैक्सिस मामले में मुझसे सवाल करे : चिदम्बरम

नई दिल्ली, 15  सितंबर (जनसमा)।   वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई को मेरे बेटे कार्ति को एयरसेल-मैक्सिस मामले में परेशान करने के बजाय मुझसे सवाल करना चाहिए।

चिदंबरम ने  ट्वीट्स की एक श्रृंखला में जांच एजेंसी पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है।

चिदंबरम ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस के बारे में उन्होंने एफआईपीबी की सिफारिश के बाद मंजूरी दी थी।

उन्होंने कहा एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के सामने बयान दर्ज किया है कि अनुमोदन वैध था। 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे में  विदेशी निवेश मंजूरी के सिलसिले में सीबीआई ने  बीते दिन कार्ति से पूछताछ  की  थी, जबकि उस दौरान  मैं    वित्त मंत्री था।