गुरुग्राम, 15 सितम्बर (जनसमा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के परिजनों की मांग को मानते हुए हरियाणा सरकार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप रही है।
खट्टर ने यह भी घोषणा की कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल को तीन महीने के लिए सरकार के अधीन रहेगा।
प्रद्युम्न के शोकसंतप्त परिवार से मिलने के बाद दुखी खट्टर ने कहा कि हालांकि हरियाणा पुलिस मामला सुलझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी रही है किन्तु माता-पिता और लोगों की भावनाओं और इच्छाओं का ध्यान रखते हुए जांच सीबीआई को सौंप रही है।
उन्होंने कहा की स्कूल तीन महीने तक गुरुग्राम प्रशासन के अधीन रहेगा और इस दौरान स्कूल से संबंधित मामलों की देखरेख उपायुक्त करेंगे।
कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की आठ सितंबर को बाथरूम में गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। बस के एक कंडक्टर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार ;42द्ध को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस का कहना है कि कुमार ने बच्चे का शोषण करने की कोशिश की, जिसमें विफल रहने पर उसने बच्चे की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
Follow @JansamacharNews