नई दिल्ली, 25 मई (जनसमा)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं के नतीजों पर सस्पेंस को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को देशभर के विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि चिंता की बात नहीं है, किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। नतीजे समय पर घोषित होंगे। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश को लेकर विद्यार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, “सीबीएसई के नतीजे समय पर घोषित होंगे। सीबीएसई जल्द ही तारीखों का ऐलान कर देगी। अदालत के आदेश को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, सभी के साथ न्याय होगा।”
बुधवार को सीबीएसई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच इस मुद्दे को लेकर बैठक भी हुई।
इससे पहले नतीजों के ऐलान को लेकर खबर थी कि सीबीएसई मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड शीर्ष अदालत में एसएलपी (स्पेशल लिव पिटिशन) दायर करेगा। माना जा रहा है कि यदि ऐसा होगा तो नतीजों में देर हो सकती है।
जावड़ेकर का बयान दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सीबीएसई को यह निर्देश दिए जाने के बाद आया है कि वह इस साल अपनी मॉडरेशन पॉलिसी (कठिन प्रश्नों के बदले 15 फीसदी अतिरिक्त अंक देने की नीति) को खत्म न करे।
न्यायालय के अनुसार, सीबीएसई ने इस नीति को खत्म करने का फैसला परीक्षाएं हो जाने के बाद लिया। इसी आधार पर न्यायालय ने बोर्ड को यह निर्देश दिया है।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews