भोपाल, 19 अक्टूबर (जस)। मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के एरियर के लिये भारत सरकार ने 120 करोड़ 60 लाख 80 हजार रुपये की मंजूरी दी है। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इसके लिये केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पवैया ने तीसरे एरियर की माँग को लेकर पहल की थी। उन्होंने इसके लिये अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दूरभाष पर चर्चा की थी। पवैया से प्राध्यापकों के प्रतिनिधि-मण्डल ने मिलकर एरियर की माँग से अवगत करवाया था और इस पर पवैया ने उन्हें आश्वस्त किया था।
उच्च शिक्षा विभाग ने संशोधित प्रस्ताव 2 सितम्बर को भारत सरकार के सचिव को सौंपा था। इस एरियर का भुगतान वित्त विभाग की अनुमति मिलते ही अध्यापकों को दीपावली के पहले अथवा नवम्बर तक दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने वर्ष 2008 में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से प्राध्यापकों के वेतनमान और अन्य सेवा शर्तों में रिवीजन का निर्णय लेकर राज्य सरकारों को तदनुरूप कार्यवाही करने के लिये कहा था। मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय को लागू करने पर आने वाले व्यय भार की 80 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन करने की माँग की थी। इस माँग की पूर्ति के अनुरूप केन्द्र सरकार समय-समय पर राशि आवंटित कर रही है।
Follow @JansamacharNews