नई दिल्ली, 26 अप्रैल। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि केंद्र सरकार की कृषि आय पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है। बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, जेटली ने कहा, “मैंने नीति आयोग की रिपोर्ट में ‘कृषि आय पर आयकर’ नामक पैराग्राफ पढ़ा है। इस विषय में किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए मैं स्पष्ट रूप से यह कहता हूं कि केंद्र सरकार की कृषि आय पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है।”
नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय ने मंगलवार को कहा था कि एक निश्चित सीमा के बाद कृषि आय पर कर लगा दिया जाना चाहिए।
नीति आयोग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देबरॉय का सुझाव आयोग का विचार नहीं है और न ही 23 अप्रैल, 2017 को शासी परिषद के मसौदा एजेंडा दस्तावेज में ऐसी कोई सिफारिश की गई थी। बयान के मुताबिक, “नीति आयोग का मानना है कि कृषि आय पर कर लगाने का सुझाव सदस्य विवेक देबरॉय का व्यक्तिगत सुझाव है, आयोग का नहीं।”
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, “शक्तियों के संवैधानिक आवंटन के अनुसार केंद्र सरकार के पास कृषि आय पर कर लगाने का अधिकार नहीं है।”
Follow @JansamacharNews