साँची में विश्व बौद्ध संग्रहालय और भिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के साथ चैत्य गिरि विहार (Chaitya Giri Vihar ) का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
श्रीलंका के राष्ट्रपति (President of Sri Lanka ) गोटाबाया राजपक्षा (Gotabaya Rajapaksa) ने कोलम्बो में मध्यप्रदेश के आध्यात्म मंत्री पी.सी. शर्मा से भेंट के दौरान यह जानकारी दी।
मंत्री शर्मा के साथ अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव, महाबोधि सोसायटी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भिक्खु वानगल उपतिस्स नायक थेरो और सलाहकार व्ही.के. अमर उपस्थित थे।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा (Gotabaya Rajapaksa)से भेंट में अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने आध्यात्म प्रोजेक्ट में शामिल कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
गोटाबाया राजपक्षा (Gotabaya Rajapaksa) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और श्रीलंका (SriLlanka) के बीच कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के नियमित आयोजन पर बल दिया।
गोटाबाया राजपक्षा (Gotabaya Rajapaksa) ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
प्रतिनिधि-मण्डल ने श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणवर्धने से भी मुलाकात की।
Follow @JansamacharNews