पलक्कड, 15 अगस्त (जनसमा)। केरल के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा तिरंगा फहराने की घटना को लेकर यहां के राजनीतिक हल्कों में तेजी से बहस शुरू होगई है।
भागवत ने जिला कलक्टर के आदेश को दरकिनार करत हुए मंगलवार को पलक्कड के कराचीयम्मान स्कूल में झण्डा फहराया। इस स्कूल का संचालन संघ परिवार के समर्थकों द्वारा किया जाता है। वामपंथी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और स्कूल की घटना के बारे में जांच की बात कही है।
File photo RSS Chief Dr. Mohan Bhagwat
समाचारों में कहा गया है कि किसी निर्वाचित जन प्रतिनिधि या किसी शिक्षक को ही ध्वज फहराने की अनुमति दी गई थी किन्तु मोहन भागवत ने स्कूल में राष्ट्रीय झंडा फहराया जो सरकारी आदेश की अवहेलना है।
याद रहे कि केरल की वामपंथी सरकार और भाजपा के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी केरल की यात्रा की थी और संघ स्वयंसेवकों की हत्या के लिए राज्य सरकार की निन्दा की थी।
Follow @JansamacharNews