Weapons

पाकिस्तानी पर अमेरिका से हथियारों की तस्करी का आरोप

न्यूयॉर्क, 2 फरवरी | एक पाकिस्तानी व्यक्ति पर अमेरिका से हथियारों की तस्करी कर उन्हें अपने देश ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आगा मुहम्मद खान दुर्रानी (27) को संघीय न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। बुधवार को न्यायाधीश ने आरोपी को हिरासत में लेने के आदेश दिए।

 यह फोटो केवल संदर्भ के लिए है             फोटो : आईएएनएस

सहायक संघीय अभियोजक आरोन मैंगो ने बताया कि दुर्रानी को जुलाई में कनाडा की सीमा के एजेंटो ने तब पकड़ा, जब वह असाल्ट राइफल का सामान लेकर कनाडा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। उसे नियाग्रा फॉल्स के पास तैनात अमेरिकी सीमा के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, पहले उसने (दुर्रानी) अधिकारियों को यह बताकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह अपने पिता के साथ राइफल के उन सात प्रकार के कल पुजोर्ं को वापस करने के लिए जा रहा था जिसे उसने खरीदा था। फिर वह बयान से पलट गया और उसने कहा कि वह शिकार और परिवार की संपत्ति की रक्षा के लिए राइफल को ले जाना चाहता था।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि हालांकि, उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर कई अवैध राइफल और उनके कलपुजरें की तस्वीरें सामने आईं और एक संदेश भी सामने आया जिसमें हथियारों के कलपुजोर्ं को थाईलैंड भेजे जाने पर शिपमेंट चार्ज 10,800 डॉलर होने का जिक्र है और वहां पर हथियारों को लेने के लिए तैयार रहने का जिक्र भी है।

दुर्रानी ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान में बंदूक, बंदूक के कलपुर्जे, बारूद और विभिन्न सामानों को बेचने का व्यवसाय करता था।

दुर्रानी के पिता की पहचान नहीं हो पाई है।  –आईएएनएस