नई दिल्ली, 24 जनवरी। जम्मू कश्मीर में प्रस्तावित चत्तरगला सुरंग एक 6.8 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक परियोजना है जो दो दूरवर्ती क्षेत्रों के बीच सभी मौसम में वैकल्पिक सड़क कनेक्टिविटी देती है और डोडा से लखनपुर तक यात्रा का समय घटाकर लगभग चार घंटे कर देती है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय से इस परियोजना पर काम कर रहे थे लेकिन वित्तीय, भौगोलिक और कोविड सहित अन्य बाधाओं के कारण इसमें विलंब हो गया था।
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण सुरंग भद्रवाह और डोडा को छूने के लिए बसोहली-बानी से चत्तरगला होते हुए नए राजमार्ग पर जिला कठुआ को जिला डोडा से जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि चत्तरगला परियोजना में 6.8 किलोमीटर लंबी सुरंग की परिकल्पना की गई है, जिसके लिए बीआरओ द्वारा व्यवहार्यता सर्वेक्षण पहले ही किया जा चुका है और बीआरओ के अंतर्गत एक एजेंसी बीकन्स द्वारा कार्रवाई की गई है। निष्पादन कार्य शुरू होने के बाद सुरंग को पूरा होने में लगभग 4 वर्ष लगने की संभावना है और इसकी निर्माण लागत लगभग 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये है।
Follow @JansamacharNews