रायपुर, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय राजनांदगांव में हाईटेक बस स्टैंड (टर्मिनल) और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बनने वाले रैनबसेरे का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। हाईटेक बस टर्मिनल का निर्माण करीब पांच करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से और रैन बसेरे का निर्माण लगभग 50 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर स्मृति ऑडिटोरियम में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव के नागरिकों द्वारा इन दो महत्वपूर्ण सुविधाओं की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। बहुत जल्द दोनों निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे और जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती, छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेखा मेश्राम सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews