मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत अथवा टीम स्पर्धा में पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी मिलेगी। चौहान भोपाल में 10 दिसंबर को मेजर ध्यानचन्द स्डेडियम में आयोजित अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट की प्रथम चार स्थान पाने वाली टीमों को एक-एक लाख रूपये की अतिरिक्त धन राशि और विभिन्न श्रेणियों के बेस्ट खिलाड़ियों को 25-25 हजार रूपये की धन राशि का पुरस्कार पृथक से देने की घोषणा की। समापन अवसर पर हुए फायनल मैच में इंडियन रेल्वे महिला हॉकी टीम ने मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर टीम को 4 के मुकाबले एक गोल से पराजित कर महापौर ट्रॉफी विजेता का गौरव हासिल किया।
चौहान ने कहा कि जिंदगी खेलों के बिना अधूरी है। जिंदगी को खेल मानकर जीना, जिंदगी को आसान बना देता है। उन्होंने पालकों का आव्हान किया कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और खेलने के लिये प्रोत्साहित करें। बच्चे मन लगाकर खूब पढ़ें और खूब खेलें। प्रदेश की सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी।
Follow @JansamacharNews