चेन्नई, 12 दिसम्बर | तूफान ‘वरदा’ के कारण सोमवार को चेन्नई शहर में तेज हवाएं चलने के कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। चेन्नई हवाईअड्डा निदेशक दीपक शास्त्री ने आईएएनएस को बताया, “हवा की गति 50 नॉट्स है, जो कि उड़ानों के संचालन के लिए ठीक नहीं है। लेकिन, हमने हवाईअड्डा बंद नहीं किया है।”
उन्होंने कहा, “20 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, नौ उड़ानों में देर हुई है और पांच उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।”
हवाईअड्डा निदेशक के अनुसार, “पिछली रात से लेकर उड़ानों का संचालन रोके जाने तक, हवाईअड्डे से 46 उड़ानें संचालित हुईं हैं।”
उन्होंने कहा कि चेन्नई आने वाली उड़ानों को बेंगलुरु और कोयम्बटूर जैसे नजदीकी शहरों की ओर भेज दिया गया है।
शास्त्री ने कहा कि अपराह्न् तीन बजे तक तेज हवाएं चलती रहेंगी।
शास्त्री ने कहा, “रनवे खुला है और इसमें पानी नहीं भरा है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews