छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार, 14 अगस्त 2018 को रायपुर में निधन हो गया। वे 90 साल के थे।
वर्ष 1975 से 1977 तक वह आपातकाल के दौरान जेल में रहेे।
स्व. बलरामजी दास टंडन ने 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था।
टंडन का जन्म 01 नवंबर 1927 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था।
उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन के अलावा सुपुत्र संजय टंडन, दो सुपुत्रियां श्रीमती अल्का क्वात्रा और श्रीमती पूनम बत्रा हैं।
स्व. टंडन वर्ष 1953 से वर्ष 1967 के दौरान अमृतसर में नगर निगम पार्षद और वर्ष 1957, 1962, 1967, 1969 एवं 1977 में अमृतसर से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
वर्ष 1997 के विधानसभा चुनाव में स्व. टण्डन राजपुरा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।
उन्होंने पंजाब मंत्रिमंडल में वरिष्ठ केबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, स्वास्थ्य, स्थानीय शासन, श्रम एवं रोजगार आदि विभागों में अपनी सेवाएं दी और कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया।
स्व. टण्डन वर्ष 1979 से 1980 के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।
वे कुश्ती, बालीबॉल, तैराकी एवं कबड्डी जैसे खेलों के खिलाड़ी थे।
Follow @JansamacharNews