रायपुर, 14 नवंबर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन की विकराल समस्या पर अंकुश लगाने के लिए पांच सौ और एक हजार के नोटों को बंद करवाने के निर्णय का स्वागत करते हुए रेडियो प्रसारण में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था होने पर स्वाभाविक रूप से प्रारंभिक कुछ दिनों तक छोटी-मोटी समस्याएं आती हैं, जिनके निराकरण के लिए व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। इस फैसले का पुरजोर स्वागत होना चाहिए, क्योंकि इससे ईमानदार भारत की छवि और निखरेगी, जिसका लाभ हर स्तर पर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों को राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य के अनुसार 15 नवम्बर से धान खरीदी के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस वर्ष समर्थन मूल्य के अनुसार धान बेचने के लिए 14 लाख 54 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। किसानों की यह संख्या पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख से भी ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दीवाली के बाद धान खरीदी का उत्सव शुरू हो रहा है और किसानों का इंतजार खत्म हो रहा है। इस बार राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा किसानों ने सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अपना मन बनाया है और इसके लिए विधिवत पंजीयन भी करवा लिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सोलह साल पूर्ण होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य निर्माता के रूप में याद किया और राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आगमन व पूरे देश में मनाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष की भी चर्चा की।
Follow @JansamacharNews