रायपुर 19 अगस्त (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नया रायपुर विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं का केन्द्र बनेगा। राज्य शासन की सकारात्मक पहल के फलस्वरूप इसके लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशक यहां आने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए। डॉ. सिंह की अध्यक्षता में इस अवसर पर दो प्रसिद्ध कम्पनियों की ओर से नया रायपुर में प्रस्तावित फाईव स्टार डीलक्स रिसोर्ट और एक सौ बिस्तरों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के साथ किया गया।
डॉ. रमन सिंह ने दोनों कम्पनियों के निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि नया रायपुर में विश्व स्तरीय सुविधाओं के विकास कड़ी में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया। फाईव स्टार डीलक्स रिसोर्ट का निर्माण मेफेयर रिसोर्ट ग्रुप भुवनेश्वर द्वारा और अस्पताल का निर्माण सरोज ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स नई दिल्ली द्वारा दो वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य है।
समझौते के मुताबिक मेफेयर होटल एण्ड रिसोर्ट द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 24 में झांझ जलाशय के सामने 13 एकड़ में एक 5 स्टार डीलक्स रिसोर्ट का निर्माण करेगा। यह मध्य भारत का पहला ऐसा रिसोर्ट होगा, जो चारों ओर पानी से घिरा होगा। यह पूरी तरह पर्यावरण हितैषी और हरियाली से भरपूर होगा। इस रिसोर्ट के चारो ओर झांझ जलाशय का पानी और बीच में एक खूबसूरत अत्याधिक सुविधाओं से सुसज्जित रिसोर्ट होगा।
इसी तरह सरोज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 9 में एक सौ बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दो एकड़ भूमि आबंटित की गई है। इस हास्पिटल का निर्माण भी दो वर्ष के भीतर किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews