Electricity bill waiver

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम

प्रदेश में अधोसंरचना ऊर्जा विकास पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के हितग्राहियों को प्रमाण.पत्र वितरित किये गये और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रतलाम जिले के जावरा में हुए संबल योजना के कार्यक्रम में जिले के 59 हजार 784 पात्र हितग्राहियों के 23 करोड़ 12 लाख 75 हजार की राशि के बकाया बिजली बिल माफ करते हुए उन्हें इस आशय के प्रमाण.पत्र वितरित किये।

चौहान ने घोषणा की कि श्रमिकों पर चल रहे बिजली संबंधी प्रकरण समाप्त किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल की चिंता से पूरी तरह मुक्त किया जायेगा। किसानों, श्रमिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही राज्य सरकार ने प्रदेश में बकाया बिजली बिल माफी योजना लागू की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजली बिल माफी के लिये गरीबों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में जगह.जगह शिविर लगाकर गरीबों को जीरो बेलेंस बिजली बिल के प्रमाण.पत्र वितरित किये जायेंगे।