भोपाल, 02 फरवरी (जनसमा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को ऐतिहासिक और भारत का सम्पूर्ण कायाकल्प करने वाला सर्वहितैषी बताया है।
चौहान ने कहा कि बजट से राज्य मजबूत होंगे। संघीय व्यवस्था मजबूत होगी और अर्थ-व्यवस्था को डिजिटल इकानामी के रूप में नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के विकास का विशेष ध्यान रखा गया है। यह बजट मिलकर विकास करने की सोच को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि अखंड आर्थिक भारत के निर्माण में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी गति को कोई नहीं रोक सकता। सभी बाधाएँ धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थ-व्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थ-व्यवस्था बन गई है। एक साझा भारतीय बाजार का निर्माण हो रहा है। इससे निवेश और आर्थिक वृद्धि में सुधार होगा।
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट के सभी प्रावधानों का स्वागत किया है। डॉ. सिंह ने इस बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबके साथ सबका विकास’ की भावना के अनुरूप बताया है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र के आम बजट पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा है कि पिछली बार की तरह इस बार का यह केन्द्रीय बजट भी लोकहितैषी वित्तीय प्रावधानों के साथ प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई दी है। डॉ. सिंह ने आम बजट और रेल बजट को एक साथ प्रस्तुत करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास की गति बढ़ाने में उत्प्रेरक साबित होगा।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि चुनौतियों के बावजूद बजट बहुत बेहतरीन रहा। केंद्र और झारखंड सरकार के बजट के मूल में गरीब कल्याण ही है। गरीबों की आय बढ़ाने और लोगों की सामाजिक सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। देश का आम बजट पारदर्शी, प्रेरणामुखी और आर्थिक प्रबंधन वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली को इसके लिए बधाई।
उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं का ध्यान रखा गया है। झारखंड को एम्स की सौगात मिली है। गरीबों के लिए एक करोड़ आवास बनाये जायेंगे, एक करोड़ परिवारों और 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त करने, मई 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी, 28 हजार आर्सेनिक और फ्लोराइड युक्त पानी वाले गांवों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जैसे कदम उठा कर गरीबों पर ध्यान दिया है।
Follow @JansamacharNews