बचपन हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है : शाहरुख

मुंबई, 28 दिसंबर | बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि बचपन में वह कॉमिक पुस्तकें खरीदने के लिए परिजनों और दोस्तों से पैसे उधार लिया करते थे। वह कॉमिक किरदारों के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। शाहरुख ने निकलोडियन किड्स च्वॉइस पुरस्कार 2016 में अपने बचपन के बारे में कुछ बातें साझा कीं। वहां उन्हें वार्षिक पुरस्कार किड्स आइकन के रूप में सम्मानित किया गया।

शाहरुख ने कहा, “जब मैं छोटा था, तो हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब मैं बड़ा हो चुका हूं और मैं सचमुच अपने बचपन को याद करता हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है, जब हम बेफिक्र होते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे याद है, मैं अपनी पसंदीदा लोटपोट कॉमिक्स खरीदने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेता था और मैं इसका बहुत शौकीन था, यहां तक की मैं थके होने के बावजूद कार्टून देखना पसंद करता हूं। मैं घर में बिस्तर पर जाने से पहले पहले से रिकॉर्ड किए गए कार्टून देखता हूं।”

निकलोडियन किड्स च्वाइस पुरस्कार 2016 का प्रसारण निक पर 1 जनवरी, 2017 को होगा। इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगे।

–आईएएनएस