इस्लामाबाद, 13 मार्च | पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की दुर्घटना से अपने हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली चीन निर्मित एक प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली, उन्नत एलवाई-80 (लोमैड्स) को शामिल किया है। सेना के एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की विज्ञप्ति के आधार पर ‘न्यूज इंटरनेशनल’ द्वारा प्रकाशित रपट के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कहा कि रक्षा प्रणाली से पाकिस्तान की रक्षा की हमारी क्षमता बढ़ेगी।
फोटो: पाकिस्तान का वास्तविक नक्शा नहीं है। केवल खबर को समझने के लिए है।
सचल हवाई रक्षा प्रणाली कम और मध्यम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले लंबी दूरी के विभिन्न प्रकार के हवाई लक्ष्यों पर नजर रखने और उसे नष्ट करने में सक्षम है।
सेना प्रमुख ने कहा कि एलवाई-80 लोमैड्स मौजूदा और उभरते हवाई रक्षा खतरों के प्रति पाकिस्तान की प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाती है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews