बीजिंग, 8 जनवरी | चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था से 2035 तक 40 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अलीबाबा समूह द्वारा प्रायोजित नए आर्थिक सम्मेलन में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट में बताया गया कि इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था की 16000 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार चीन की सबसे बड़ी आनलाइन कंपनी अलीबाबा से 10 करोड़ नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। इसने पिछले साल तीन करोड़ नौकरियों का सृजन किया था।
अलीबाबा उपाध्यक्ष गाओ होंगबिंग ने सम्मेलन में कहा कि इस बीच दुनिया की आबादी का 20 प्रतिशत इंटरनेट के माध्यम से अगले दशक तक स्वरोजगार या स्वतंत्र काम कर सकता है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था विनिर्माण क्षेत्र को पार कर उससे बड़ी बन सकती है और दुनिया की अर्थव्यवस्था का एक चौथाई हिस्सा बन सकती है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews