Li Keqiang

चीन वैश्विक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता रहेगा : केकियांग

शंघाई, 21 नवंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को कहा कि चीन अन्य विकासशील देशों को सहायता प्रदान करने के साथ ही वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दों को बढ़ावा देता रहेगा। (14:58)
ली ने यह टिप्पणी शंघाई में नौवें ग्लोबल कांफ्रेंस ऑन हेल्थ प्रमोशन (जीसीएचपी) के उद्घाटन समारोह में एक भाषण के दौरान की।

ली ने कहा कि चीन वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है। चीन अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्व पूरे करने के साथ ही उनका सम्मान करना भी जारी रखेगा।

ली ने कहा कि पिछले 50 सालों में चीन ने 67 देशों और क्षेत्रों में 26 करोड़ लोगों की चिकित्सा के लिए अपने 20,000 स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा है।

ली ने कहा कि जब 2014 में पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी का प्रकोप था तो चीन ने तुरंत 1,200 स्वास्थ्य कर्मियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को प्रभावित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण रूप से महामारी को खत्म करने में मदद करने के लिए भेजा।

यह सम्मेलन संयुक्त रूप से चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आयोजित किया गया है। यह 21 से 24 नवंबर के बीच शंघाई में आयोजित किया जा रहा है।      –आईएएनएस