बीजिंग, 20 जनवरी| चीन की अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर साल 2016 में विकास दर 6.7 फीसदी रही। यह हालांकि पिछले 26 वर्षो में सबसे धीमी विकास दर रही, पर सरकार के अनुमानित लक्ष्य के भीतर रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की विकास दर 2016 की चौथी तिमाही में 6.8 प्रतिशत रही। इसमें तीसरी तिमाही की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई, जब यह 6.7 प्रतिशत रही थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने 2016 के लिए आर्थिक विकास दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से सात फीसदी के बीच रखा था।
देश में साल 2016 में कुल सकल घरेलू उत्पाद 74,410 अरब युआन (लगभग 10,000 खरब डॉलर) का रहा। इसमें सेवा क्षेत्र का योगदान 51.6 प्रतिशत रहा।
आंकड़ों से पता चला है कि प्रमुख आर्थिक संकेतक पिछले साल नरम रहे। पिछले साल औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि 6 प्रतिशत रही, जो 2015 (6.1 प्रतिशत) की तुलना में कम थी।
इसके साथ ही पिछले साल खुदरा बिक्री 10.4 प्रतिशत रही, जो 2015 में 10.7 प्रतिशत थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews