बीजिंग, 18 नवंबर | चीन की मुद्रा युआन गुरुवार को लगातार 11वें दिन आठ वर्षो के निचले स्तर पर रही। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिग सिस्टम के मुताबिक, युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 104 आधार अंक घटकर 6.8796 रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी की वजह से युआन में और अवमूल्यन हो सकता है।
सिंघुआ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री लीदाओकुइ ने अनुमान जताया है कि युआन 2017 में डॉलर के मुकाबले तीन से पांच फीसदी तक कमजोर हो सकता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews