नई दिल्ली, 10 जुलाई। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Chinese Army troops) के सैनिक हॉट स्प्रिंग (Hot spring) इलाके से पीछे हट गये हैं।
सेना सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में भारत चीन (India China) के बीच हाल में हुई तनातनी वाले स्थान पर स्थित गश्ती चौकी-17 पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव समाप्त करने की प्रक्रिया जारी।
गौर तलब है कि सीमा के प्रश्न (Border issues) पर भारत और चीन (India China) के विशेष प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 5 जुलाई को टेलीफोन पर बातचीत की थी।
बातचीत के दौरान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ गलवान घाटी (Galwan valley) क्षेत्र सहित हाल के घटनाक्रमों पर स्पष्ट रूप से भारत की स्थिति से अवगत कराया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरूवार को कहा था कि भारत चीन सीमा (India China border) मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की अगली बैठक जल्द होने वाली है।
श्रीवास्तव ने कहा भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की आवश्यकता और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान के प्रति आश्वस्त है।
Follow @JansamacharNews