चीन के राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग (Xi Jinping ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने ऐतिहासिक (historic) दूसरे अनौपचारिक (Informal) शिखर सम्मेलन (Summit) के लिए चेन्नई (Chennai) पहुंच गए हैं।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम् (Mamallapuram) जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे। चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पोलित ब्यूरो के सदस्य चीनी नेता के साथ जाएंगे।
मामल्लापुरम् में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग (Xi Jinping )की अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
दोनों नेता अर्जुन की तपस्या(Arjuna’s Penance) , पंच रथ (Pancha Rathas) और शोर मंदिर (Shore Temple) जैसे यूनेस्को-विरासत (UNESCO-Heritage) में सूचीबद्ध प्राचीन स्थलों का दौरा करेंगे। बाद में, दोनों नेता शोर मंदिर के पीछे चेन्नई के प्रसिद्ध नृत्य संस्थान कलाक्षेत्र फाउंडेशन (Kalakhetra Foundation) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले शास्त्रीय नृत्य आदि के कार्यक्रम का आनन्द लेंगे।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज रात दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेहमानवाजी की जाएगी। ।
कल, प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping ) की एक-एक बैठक होगी जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।
एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होने के नाते, दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के कई विषयों पर खुली और स्पष्ट बातचीत करेंगे।
Follow @JansamacharNews