मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव की दोपहर 01:40 बजे तक हुई मतगणना के 17 वें दौर के बाद कांग्रेस 63,483 मतों से आगे हें। कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी आगे चल रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसारए प्रात आठ बजे मतगणना शुरू होगई थी। दोपहर 12 बजे तक 10 चरणों के वोटों की गिनती हो चुकी थी। पांच चरणों की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी पर 10,057 वोटों की बढ़त बना ली थी और 10वें चरण के पूरा होने तक यह बढ़त 17,959 हो गई।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से चुने गए कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद यह उप-चुनाव हुआ।
सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-एक में वोटों की गिनती अलग-अलग 14 टेबलों पर की जा रही है। यह मतगणना 19 चरण में पूरी होगी। इस उपचुनाव में नौ निर्दलीयों सहित 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
Follow @JansamacharNews