शिरडी (Shirdi) के निवासियों को डर है कि सरकार के इस कदम से स्थानीय सुरक्षा कर्मियों (security personnel)की नौकरी चली जाएगी।
मुंबई, 29 अप्रैल। शिरडी के ग्रामीणों ने शिरडी में साईंबाबा के मंदिर में सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के फैसले के विरोध में 1 मई से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय युवाओं को भविष्य में सुरक्षा गार्ड के रूप में मंदिर में शामिल होने का मौका भी नहीं मिलेगा।
CISF के विरोध में कल शिरडी में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें एक मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) से अनिश्चितकालीन बंद (indefinite bandh) का ऐलान किया गया। हालांकि बंद के दौरान साईं मंदिर खुला रहेगा और दर्शन के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था हमेशा की तरह जारी रहेगी.
सरकार से सीआईएसएफ सुरक्षा बंदोबस्त वापस लेने की अपील करने के लिए 1 मई को शाम 5 बजे शिरडी साईं मंदिर के सामने एक ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।
Follow @JansamacharNews