इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 वें एशियाई खेलों का रविवार को एक शानदार रंगारंग समारोह के साथ समापन होगया। दो हफ्ते के टूर्नामेंट में 40 खेल शामिल किये गए थे।
समारोह में कई देशों के जाने माने कलाकारों ने शानदार नृत्य और संगीत से दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन किया।
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबा ने कहा ‘मैं 18 वें एशियाई खेलों के समापन की घोषणा करता हूं।’
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सिलवर पदक जीता था, समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक थी।
एशियाई खेल- 2018 में भारत को पिछले सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 69 पदक मिले। इनमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य पदक शामिल हैं।
भारत ने गुआंगज़ौ में 2010 में हुए एशियाई खेलों में कुल 65 पदक प्राप्त किये थे।
28 देशों के एथलीटों ने 465 स्वर्ण पदक जीते । 10,000 से अधिक एथलीटों ने एशियाई खेल- 2018 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपने-अपने देशों के लिए पदक जीते।
एशियाई खेल-2018 में भाग लेने वाले 45 राष्ट्रों में से 37 देश पदक जीतने में सफल रहे। चीन 132 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रहा।
सीरिया ने सबसे कम एक कांस्य पदक जीता।
Follow @JansamacharNews