जम्मू , 20 जुलाई (जनसमा)। जम्मू और कश्मीर में गुरूवार को तड़के डोडा क्षेत्र के ठठरी इलाके में बादल फटने के बाद कम से कम दो लोग मारे गए और कुछ अन्य लापता हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलबे और मिट्टी के नीचे दबे पांच लोगों को बचा लिया गया है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
दो शव बरामद कर लिए गए है। तड़के 2 बजे बादल फटने के बाद, ठठरी कस्बे के कुछ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया और क्षतिग्रस्त होगए।
कुछ समाचारों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है।
समाचारों में बताया गया है कि बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Follow @JansamacharNews