उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu ) ने नव वर्ष 2020 (New Year 2020) की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभ कामनाएं (greets nation) देते हुए अपील की है कि नव वर्ष में ज्यादा उदार (generous) ,दयालु (kind ) और सहिष्णु (tolerant ) इंसान बनने का (human beings) संकल्प लें।
उन्होंने कहा “ नववर्ष 2020 (New Year 2020) के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल नई शुरुआत का समय है।
यह जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने और नए संकल्प करने का समय है। यह आभार जताने, खुशी मनाने और नयी उम्मीदें बांधने का समय है। ’
आइए हम सब नव वर्ष (New Year 2020) में ज्यादा उदार,दयालु और सहिष्णु इंसान बनने का संकल्प लें। पहले एक व्यक्ति के रूप में और फिर सामूहिक रूप से एक राष्ट्र के रूप में अपनी वास्तविक क्षमता को पहचानने की पूरी कोशिश करने का संकल्प लें।
हम सब मिलकर शांति, प्रेम और भाईचारे के शाश्वत मूल्यों के लिए खुद को फिर से समर्पित करें और एक समान, समृद्ध और समावेशी विश्व का निर्माण करने के लिए मिलकर प्रयास करें।
इस खुशी के मौके पर आइए हम सब मिलकर पूरे विश्व की खुशहाली ,बेहतरी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
Follow @JansamacharNews